बलराम सिंह ‘दाऊ’ ने चार दशकों तक झारखण्ड के कोयलांचल क्षेत्र में शिक्षण का कार्य किया। वे अविभाजित बिहार में ‘बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ’ की मुखपत्रिका ‘प्राच्य-प्रभा’ की शैक्षिक परिषद के सदस्य रहे एवं राज्य विभाजन के बाद वे नवसृजित ‘झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ’ के मुखपत्र ‘झारखण्ड प्रभा’ के संपादक बनें। विद्यालय की पत्रिका ‘उदीयमान’ का भी संपादन किया। उनकी रचनाएँ देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं साझा संकलनों में प्रकाशित होती रहीं हैं। वे अपने प्रथम काव्य-संग्रह, मुखौटा, के साथ सुधि पाठकों के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं।